अखिलेश यादव की अपील, संदिग्ध लोग खुद जांच के लिए आगे आएं

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपील की है कि जिनमें भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखें या जो पीड़ितों के संपर्क में आए हैं, उन्हें खुद जांच के लिए आगे आना चाहिए। उन डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिस कर्मियों का सहयोग व सम्मान करना चाहिए जो अपना जीवन दांव पर लगाकर उनकी जान बचा रहे हैं। सरकार को भी लोगों को डराकर नहीं, बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
अखिलेश ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार को यमुना के रेत में पड़े भूखे-प्यासे लोगों के प्रति मानवीय संवेदना का परिचय देना चाहिए। श्रमिकों का पलायन गंभीर समस्या है। उन्हें राहत पहुंचाने का रास्ता तत्काल निकलना चाहिए। सरकार को अन्य गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों का भी ख्याल रखना चाहिए। निश्चित दूरी बनाकर ओपीडी में इलाज जल्द शुरू करना चाहिए।