अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई जारी है। जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर अब तक प्रदेश भर में 424 एफआईआर दर्ज की गई है जिनमें 534 लोग नामजद हुए हैं।
इनमें से 187 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब तक 19488 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। 17.77 लाख गाड़ियों की चेकिंग की गई है और 23873 वाहन सीज किए गए हैं।
पुलिस ने अब तक जुर्माने के रूप में 7.70 करोड़ रुपये वसूले हैं। अब तक फेक न्यूज के 346 मामलों का संज्ञान लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।