विधानभवन स्थित सचिवालय प्रशासन के अनुभाग 12 में गुरुवार को अचानक आग लग गई। इससे डेढ़ दर्जन से अधिक फाइलें जल कर राख हो गईं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
सचिवालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी जिलाजीत चौधरी ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड राम प्रसाद दीक्षित ने बताया कि अनुभाग 12 से धुआं निकल रहा है। आनन फानन में अग्निशमन के अधिकारियों को बुलाया गया और 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग में लगभग 15-20 फाइलें जली हैं। इस अनुभाग में सचिवालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का लेखा संबंधी कार्य देखा जाता है। इस कार्यालय के ऊपर वाली मंजिल पर मंत्रियों का कार्यालय है। स्थानीय सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि गनीमत रही कि यह आग दिन में लगी। रात में घटना हुई होती तो नुकसान अधिक हो सकता था।